रात के समय घर में घुसकर चोरी करने वाले आरोपी को दबोचा, चोरी का सामान बरामद

उदयपुर, 30 जुलाई: गोराणा गांव में एक घर में रात को घुसकर की गई चोरी की वारदात का खुलासा झाड़ोल थाना पुलिस ने कर दिया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की गई मोटरसाइकिल, एलईडी टीवी, दो एंड्रॉयड मोबाइल और केबल वायर बरामद किए हैं।

प्रकरण में चुन्नीलाल पुत्र अम्बालाल निवासी गोराणा ने 25 जुलाई को रिपोर्ट दी कि रात करीब 12 से 1 बजे के बीच दो युवक घर में घुसे और मोबाइल, टीवी व केबल चुराकर मोटरसाइकिल से भागने लगे। जाग हो जाने पर उसने भागते हुए दोनों आरोपियों को पहचान लिया, जो बछार गांव के विक्रम पारगी और नरेश पारगी थे। मुखबिर की सूचना और तकनीकी साधनों की मदद से थाना अधिकारी फेलीराम मीणा कार्रवाई करते हुए आरोपी विक्रम निवासी अदकालिया थाना नाई को गिरफ्तार कर लिया गया। उससे चोरी की गई हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, एलईडी टीवी, एंड्रॉयड मोबाइल और केबल वायर जब्त की गई। आरोपी से पूछताछ जारी है और उसके साथी की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।

छींटे गिरने की कहासुनी में पेंटर पर चाकू से हमला, गंभीर घायल
उदयपुर, 30 जुलाई: अम्बामाता थाना क्षेत्र में एक मामूली कहासुनी जानलेवा हमले में बदल गई। घर लौट रहे युवक पर रास्ते में रोककर चाकू से हमला कर दिया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस के अनुसार पीपली चौक ओड बस्ती निवासी अजीज खान ने रिपोर्ट दी कि कार पेंटर का काम करने वाला उसका जमाई समीर खान रात को घर लौटकर हाथ-मुंह धोने छत पर गया था। इसी दौरान नीचे रोड पर बैठे सोनू उर्फ विठल को पानी के छींटे लग गए। इस पर सोनू गाली-गलौज करने लगा। कहासुनी के बाद समीर बाइक लेकर काम पर लौट रहा था, तभी सोनू ने रास्ते में रोककर पेट में चाकू से हमला कर दिया। घायल समीर को रात में ही जनरल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!