प्रतापगढ़ : केजीबीवी सालमगढ़ में मनाया गया शिक्षक दिवस

प्रतापगढ़ :  देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस 5 सितंबर को पूरे देश में गुरुजनों को समर्पित शिक्षक दिवस मनाया जाता है, जिसके तहत प्रत्येक व्यक्ति अपने गुरुजनों का सम्मान करता है तथा उनके सफल जीवन में शिक्षकों के योगदान को याद करता है। इसके साथ ही देश की भावी पीढ़ी के निर्माण में लगे वर्तमान शिक्षकों को भी इस अवसर पर श्रेष्ठ कार्य करने पर सम्मानित किया जाता है।
 इसी कड़ी में प्रतापगढ़ जिले के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय सालमगढ़ (अरनोद) में आज शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया।
 इस आयोजन के मुख्य अतिथि मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कमलेश तेतरवाल थे, विशिष्ट अतिथि श्रीमती राज्यश्री वरिष्ठ अध्यापिका, डॉ अभिषेक चौधरी, डॉक्टर नेहा, इंजीनियर संयम व इंजीनियर हिमानी थे।
 अतिथियों ने कार्यक्रम के शुरुआत में गणेश पूजा की तथा इस आवासीय विद्यालय को बहुत ही सफलतापूर्वक संचालित करने वाली शिक्षिकाओं प्रधानाध्यापक सुमन चौधरी वह का सम्मान किया ।
इससे पूर्व प्रधानाध्यापक उषा जाट,विनिषा, ललिता कुमावत ,दुर्गा रैदास के नेतृत्व में पुष्पमालाएं व उपरणा भेंट कर अतिथियों का स्वागत व अभिनंदन किया गया।
 समारोह को संबोधित करते हुए तेतरवाल ने कहा कि शिक्षक समाज में देवतुल्य स्थान रखता है यहां तक की कबीर दास जी ने तो शिक्षक का स्थान भगवान से भी प्रथम बताया है।
 डॉक्टर हिमानी ने अपने संबोधन में कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से शिक्षकों का सम्मान तो हो ही रहा है इसके अलावा बालिकाओं को भी प्रेरणा मिलती है कि अच्छा कार्य करने वाले व्यक्ति का समाज में समय-समय पर सम्मान होता है।
 डॉक्टर नेहा ने भी बालिकाओं को अपने स्वास्थ्य से संबंधित विभिन्न जानकारियां दी तथा आत्मरक्षा के बारे में भी उनको कुछ टिप्स बताएं।
 डॉक्टर अभिषेक ने अपने संबोधन में बालिकाओं को गुड टच और बेड टच के बारे में जानकारी दी।
अतिथियों ने बालिकाओं के भोजन व आवास की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया व श्रेष्ठ व्यवस्थाओं के लिए विद्यालय स्टाफ की सराहना की।
बारिश के मौसम में बालिकाओं का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!