किशोरी सम्मेलन में प्रतिभावान बालिकाओं का किया सम्मान

फतहनगर। हौसलों की उड़ान के तहत शुक्रवार को विकल्प संस्थान द्वारा नगर की एक वाटिका में किशोरी सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस आयोजन में मावली ब्लाॅक के 11 गांवों की 120 बालिकाओं ने भाग लिया।

विकल्प संस्था की निदेशक उषा चैधरी ने इन बालिकाओं की हौंसला अफजाई करते हुए कहा कि आसमान मे उड़ने का हौंसला हो तो पंखो को उड़ान मिल ही जाती है। ऐसा ही सुगना भील ने 95 प्रतिशत और बाकी सब लड़कियो ने भी 90 प्रतिशत अंक लाकर दिखा दिया कि बालिकाएं भी इतिहास रचने में किसी से कम नहीं है। विकल्प संस्थान द्वारा आज 70 से 95 प्रतिशत के बीच नंबर लाने वाली बालिकाओं को सम्मानित किया गया। सम्मेलन में लर्निंग कम्युनिटी की वालंटियर लड़कियों द्वारा समुदाय के बदलाव के लिए किए गए कार्यों के अपने अनुभव साझा किए। सदुपयोग के बारे में नुक्कड़ नाटक के द्वारा बताया गया। फतहनगर थाने के कांस्टेबल योगेश दवारा इन बालिकाओं को कानूनी कानूनी जानकारी दी गई। सामाजिक कार्यकर्ता रितु अग्रवाल ने शिक्षा के महत्व के बारे में विचार व्यक्त करते हुए बालिकाओं को जागरूक किया। सम्मानित हुई बालिकाओं ने भी अपने अनुभव साझा किए। कार्यक्रम में सानिध्य प्रदान कर रही पालिका की अधिशासी अधिकारी छैल कुंवर द्वारा वंदे गंगा अभियान के तहत सभी को जल संरक्षण की शपथ दिलवाई। कार्यक्रम में एडवोकेट अरुण पालीवाल,डाॅ.खेमराज कड़ेला,संस्थान की कुसुम, मीना खटीक, रीना बंजारा,इंदिरा, ममता, कंचन, मनीषा आदि उपस्थित रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!