उदयपुर। विद्या भवन पब्लिक स्कूल परिसर में बुधवार को बाल मेला आयोजित हुआ। मेले में विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की आकर्षक प्रस्तुतियाँ दी गईं। नृत्य, गीत, नाटक ने अभिभावकों एवं अतिथियों का मन मोह लिया। मेले में रिंग थ्रो, निशाना लगाओ, बॉल गेम सहित अन्य खेलों में बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस अवसर पर विद्या भवन के व्यवस्था सचिव शैलेन्द्र बारहठ ने कहा कि बाल मेले का उद्देश्य बच्चों में रचनात्मकता, आत्मविश्वास एवं आत्मनिर्भरता की भावना का विकास करना है। प्राचार्य कृष्ण कुमार पुरोहित ने बताया कि बाल मेला केवल मनोरंजन का साधन नहीं, बल्कि सहयोग, आत्मनिर्भरता, नेतृत्व एवं व्यवहारिक ज्ञान के विकास का सशक्त माध्यम है। मुख्य अतिथि ओ एस डी डॉ दीपक गुप्ता ने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। विशिष्ठ अतिथि गौरव सिंघवी ने भी विचार व्यक्त किए।
