रुडसेट संस्थान द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने को दिया सिलाई का प्रशिक्षण

भीलवाड़ा, 6 फरवरी। ग्रामीण विकास एवं स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (रूडसेट) सुवाना मे 30 दिवसीय निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह सभी प्रशिक्षनार्थियों को प्रमाण पत्र व टूल किट वितरित कर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री शोराज मीणा, नाबार्ड से जिला विकास अधिकारी श्री लोकेश सैनी, राजीविका से श्री शिव प्रकाश उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के निदेशक श्री सुशील सुथार द्वारा की गई तथा सभी प्रशिक्षणार्थियों को इस प्रशिक्षण उपरांत स्वयं का रोजगार चलाने के लिए प्रेरित किया गया। श्री शोराज मीणा ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को स्वरोजगार के लिए मिलने वाले सरकारी योजनाओं से जुड़े ऋण और सामान्य ऋण के बारे मे अवगत करवाया गया। कार्यक्रम के अंत मे सभी प्रशिक्षणार्थियों ने स्वयं का रोजगार करने ओर बैंक से ऋण लेने की बात कही।

रुडसेट संस्थान जिले के सभी ग्रामीण बेरोजगार युवाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान करने का कार्य करता है। अंत मे संस्थान के संकाय राजेन्द्र भारद्वाज द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!