तथ्यों के आधार पर इतिहास के पुनर्लेखन की आवश्यकता – प्रो. सारंगदेवोत
प्रताप की 482 वीं जयंती परमहाराणा प्रताप की सैन्य नीति का सामरिक महत्वविषय पर संगोष्ठी का हुआ आयेाजनयुवा प्रताप को रॉल मॉडल मान प्रेरणा ले - कर्नल इन्द्रजीत सिंह घोशालउदयपुर 01 जून / वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की 482 वीं जयंती पर जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय के संघटक साहित्य संस्थान की ओर से बुधवार को कुलपति सचिवालय के सभागार में ‘‘ महाराणा प्रताप की सैन्य नीति का सामरिक महत्व ’’ विषय पर आयोजित संगोष्ठी के मुख्य वक्ता पूर्व ले. जनरल एन.के. सिंह ने कहा कि महाराणा उदय सिंह से लेकर महाराणा अमर सिंह के घटनाक्रम को…
