
आज अग्रसेन जयन्ति पर्व पर दोपहर 4 बजे टाउन हॉल से शाही लवाजमे के साथ निकलेगी भव्य शोभायात्रा
आज अग्रसेन जयन्ति पर्व पर होगा, अग्र महा संगम-महा महोत्सव, उत्साह है चरम पर कुलदेवी माँ आद्य लक्ष्मी रथ संग भगवान अग्रसेन करेंगे नगर भ्रमण हवन-पूजन-महाआरती, झण्डारोहण से होगा आगाज़-रक्तदान महादान का लगेगा केम्प शोभायात्रा-अग्रधर्म महा समा-सांस्कृतिक संध्या-अग्र वात्सल्य महाभोज 6 चरणों में दिनभर होंगे उत्सव-अग्र चैम्पियन ऑफ चैम्पियन करेंगे उम्दा नृत्य उदयपुर, 25 सितम्बर। सुर्यवंशी-रघुकुल वंश की 38वीं पीढ़ी के महाभारत के बाल महायोद्धा कलयुग के अवतारी-लक्ष्मी उपासक-इन्द्र अभिमान मर्दनकर्ता भगवान श्री अग्रसेन छत्रपति महाराजाधिराज की 5146वीं ज्ञात अवतरण जयन्ति आज 26 सितम्बर सोमवार को प्रातःकाल 8 बजे अग्रसेन भवन में हवन पूजन ध्वजारोहण के साथ प्रारम्भ हो छः…