स्वरूपसागर के 4 गेट 3-3 इंच खोले

उदयपुर, 20 जुलाई। अंचल में लगातार अच्छी बारिश के चलते झीलों में पानी की आवक जारी है। इस बीच रविवार को पिछोला में जल स्तर पूर्ण भराव क्षमता तक पहुंचने पर शाम 7.15 बजे स्वरूपसागर के 4 गेट 3-3 इंच क्षमता में खोल दिए गए हैं। इससे आयड़ नदी में पानी बहना प्रारंभ हो गया।जल संसाधन विभाग के अधिशासी अभियंता महेश चौधरी ने बताया कि चार गेट से कुल 238.2 क्यूसेक पानी की निकासी हो रही है। गेट खोलने से पूर्व सायरन बजाकर लोगों को आगाह किया, ताकि बहाव क्षेत्र में किसी प्रकारसे जान-माल की हानि नहीं हो।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!