उदयपुर |क्रन्तिकारी नेता सुभाष चंद्र बोस की पुण्यतिथि पर सुभाष चौराहा मल्लातलाई स्थापित मूर्ति पर चित्रगुप्त सभा उदयपुर द्वारा माल्यार्पण एवं श्रदांजलि अर्पित की गयी |सभा अध्यक्ष भुवनेश्वर माथुर ने कहा की बोस एक महान स्वतंत्रता सेनानी थे, जिन्होंने भारत की स्वतंत्रता के लिए लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उपस्थित उपाध्यक्ष नरेन्द्र माथुर, मुख्य सचिव दिनेश माथुर, क्रीड़ा सचिव गोविन्द माथुर, शिक्षा सचिव सुनील पंचोली, मनोनीत सदस्य दीपक माथुर, रविन्द्र माथुर, पृथ्वीराज आदि ने भी बोस को श्रदांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया |
सुभाष चंद्र बोस की पुण्य तिथि पर श्रदांजलि
