उदयपुर/ खेमली स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्रों ने सुखेर स्थित अरिहंत मार्बल प्रा.लि. परिसर का भ्रमण किया। संस्था प्रधान डॉ नरेन्द्र कुमार टॉक ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय में व्यवसायिक शिक्षा के तहत संचालित ट्रेड रिटेल के छात्रों को व्यवसायिक शिक्षा की जानकारी देने के लिए इण्डस्ट्रीयल विजिट (औद्यौगिक भ्रमण) कराया गया। मार्बल व्यवसायी खुशवेन्द्र कुमावत ने छात्रों को अरिहंत मार्बल प्रा.लि. के व्यवसायिक परिसर का भ्रमण कराते हुए मार्बल के उत्पादन, कय-विक्रय, आयात-निर्यात संबंधित जानकारी दी गई।
इस अवसर पर विद्यालय से ट्रेड प्रभारी जय प्रकाश मेघवाल, हेमन्त दाधीच उपस्थित रहे। ट्रेड भ्रमण व्यवस्था कुणाल जोशी, रवि सालवी द्वारा की गई।
छात्रों ने किया व्यवसायिक शिक्षा अन्तर्गत औद्यौगिक भ्रमण
