उदयपुर 20 जनवरी। जिले के राजकीय विद्यालयों में आयुष्मान भारत योजना के तहत संचालित स्कूल हेल्थ एंड वैलनेस प्रोग्राम अंतर्गत आज विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया इस दौरान विभिन्न स्थानों पर सत्र आयोजित किए गए जिसमें विद्यार्थियों ने जोखिमपूर्ण स्थिति में जिम्मेदार व्यवहार के प्रभाव को जाना।
डाइट प्रिंसिपल शीला काहाल्या के अनुसार आरएससीईआरटी उदयपुर के निर्देशन में डाइट उदयपुर के परिक्षेत्र के समस्त राजकीय उच्च माध्यमिक तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों में स्कूल हेल्थ एंड वैलनेस प्रोग्राम संचालित किया जा रहा है जिसके तहत आज विद्यालयों में साप्ताहिक कैलेंडर अनुसार तीसरे सप्ताह की प्रदत्त थीम पर एक्टिविटी आयोजित की गई।
कार्यक्रम के डिस्ट्रिक्ट सब को-ऑर्डिनेटर त्रिभुवन चौबीसा के अनुसार आज के आयोजनों से बच्चों ने जाना कि जिम्मेदार होने का मतलब न सिर्फ स्वयं और दूसरों की देखभाल करना वरन वादों और प्रतिबद्धताओं को बनाए रखना, भरोसेमंद होना और दूसरों की मदद करना भी है।साथ ही विद्यार्थियों ने यह भी जाना कि सोच समझकर अपने लिए सही विकल्प चुनना महत्त्वपूर्ण है; बजाय इसके कि केवल दूसरों को खुश करने के लिए निर्णय लिए जाएँ अतःहमेशा सोच समझकर निर्णय लिया गया । विद्यार्थियों ने यह भी समझा कि कुछ जोखिम भरे व्यवहार न केवल आपको लिए बल्कि दूसरों को भी खतरे में डाल सकते हैं। इसी समझ विकसित करने के उद्देश्य से जिले के एमजीजीएस कल्याणपुर में हैल्थ एम्बेसडर नीरज कुमार जैन, दांतीसर में ज्योति सोलंकी , राबाउप्रावि फलीचड़ा में नेहा पारीक , बोरीकुआ में चित्रा व्यास, उपलावास कुंडाल में सुमन जोशी, वरनोदा भींडर में रमेश चौबीसा,बरौठी ब्राह्मणन में विमला डामोर और नरेश शाह , चिकला में चेलना जैन ने जोखिमपूर्ण स्थिति में जिम्मेदार व्यवहार के प्रभाव को जानने के स्वरूप वार्ताएं प्रस्तुत की।
इस अवसर पर प्रश्नोत्तरी, रोल प्ले,मानचित्रण व्यायाम, कॉमिक स्ट्रिप,चर्चा,केस स्टडी, स्थितियों पर चर्चा,पोस्टर आदि तरीकों से
प्रतिक्रिया करने के लिए प्रभावी तरीकों की समझ विकसित करने का प्रयास किया गया जिससे विद्यार्थी जोखिमपूर्ण स्थिति में जिम्मेदार व्यवहार के प्रभाव को जानने में स्वयं को समर्थ बना सके।
इसके साथ ही जिले के एमजीजीएस मेनार ,रोहिखेड़ा, खरसान, रिजवा घाटी, बुढ़ल,खराड़ी फला खाड़ी ओबरी, खरपीना, उण्डी तलाई ,भैंसड़ा कलां , सत्तावल, पिंडोलियां, मोडी,मादा,मज़ावद,छापरा, सालेराकलां, कानूवाड़ा मातासुला,छोटी वीरवा, ओडा , खोलडी, केनार, काजवाड़ा ,मांडली, सुथारिया सहित जिले के विभिन्न राजकीय विद्यालयों में मंगलवार को लघु नाटिका, वार्ताओं,स्मार्ट बोर्ड और टीवी के माध्यम से जानकारी सांझा की गई तथा शक्ति दिवस मनाया जाकर आयरन फोलिक एसिड टैबलेट्स का वितरण किया गया है।
