विद्यार्थियों ने अपनी माताओं के प्रति प्रेम, आभार और सम्मान प्रकट करते हुए मदर्स डे मनाया

मातृ दिवस की पूर्व संध्या पर विट्टी इंटरनेशनल स्कूल में हुआ रंगारंग आयोजन
– बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर सभी को मंत्रमुग्ध किया

उदयपुर, 10 मई ।”माँ… एक ऐसा शब्द जिसमें पूरी सृष्टि समाई हुई है । माँ… जो हमारी पहली गुरु, पहली मित्र और सबसे बड़ी शक्ति होती है।” विट्टी इंटरनेशनल स्कूल में 9 मई 2025 को मातृ दिवस (मदर्स डे) के उपलक्ष्य में एक हृदयस्पर्शी एवं रचनात्मक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस विशेष दिन को विद्यार्थियों ने अपनी माताओं के प्रति प्रेम, आभार और सम्मान प्रकट करते हुए मनाया। इस अवसर पर  विद्यालय की संस्थापिका प्रीति सोगानी, प्राचार्य बिजो कुरियन, सी.आई. ई की प्राचार्या दीपा चक्रवर्ती ,सी. आई. ई.एच एम अर्चना पुंडीर तथा मुख्य अतिथि द्वारा णमोकार मंत्र के साथ दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि को उपरणा पहनाकर तथा स्मृति चिह्न देकर उन्हें सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत छात्रों द्वारा प्रस्तुत एक सुंदर प्रार्थना और स्वागत गीत से हुई। कई बच्चों ने अपने हाथों से बनाए हुए ग्रीटिंग काड्र्स और उपहार भी माताओं को भेंट किए, जिससे पूरे वातावरण में आत्मीयता और भावुकता का संचार हो गया।  माँ और बच्चों के लिए  गतिविधियां आयोजित की गईं जिसने कार्यक्रम को और भी जीवंत बना दिया। माताओं और बच्चों ने स्कूल द्वारा विशेष रूप से सजाए गए मदर्स डे फोटो बूथ पर यादगार पलों को कैमरे में कैद किया। अंत में विद्यालय के प्राचार्य बिजो कुरियन तथा  प्राचार्या दीपा चक्रवर्ती ने  सभी माताओं को उनके अमूल्य योगदान के लिए धन्यवाद देते हुए कहा, “माँ जीवन की प्रथम शिक्षक होती है। उनका निस्वार्थ प्रेम और योगदान अतुलनीय है। इस दिवस के माध्यम से बच्चों में अपनी माँ के प्रति सम्मान और आभार की भावना को और अधिक मजबूत किया जाता है और विद्यालय का सदैव प्रयास रहा है कि छात्रों में पारिवारिक मूल्यों और संस्कृति के प्रति संवेदनशीलता विकसित की जाए।” अभिभावकों ने विद्यार्थियों के प्रदर्शन और विद्यालय की इस सराहनीय पहल की खूब प्रशंसा की। राष्ट्रगान के साथ  कार्यक्रम का समापन किया गया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!