सर्किट हाउस में की जनसुनवाई, कलक्टर-एसपी से की मुलाकात
उदयपुर, 1 अगस्त। राजस्थान राज्य पुलिस जवाबदेही समिति के अध्यक्ष जस्टिस एचआर कुड़ी एक दिवसीय प्रवास पर शुक्रवार को उदयपुर आए। इस दौरान उन्होंने सर्किट हाउस में जनसुनवाई भी की।
श्री कुड़ी शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे सर्किट हाउस पहुंचे। वहां उन्होंने जिला मजिस्ट्रेट नमित मेहता तथा पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के साथ बैठक की। इस दौरान श्री कुड़ी ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। श्री कुड़ी ने पुलिस प्रशासन को आमजन के प्रति संवेदनशील दृष्टिकोण अपनाने यथासंभव राहत प्रदान किए जाने की बात कही।
बैठक के उपरान्त श्री कुड़ी ने सर्किट हाउस में ही जनसुनवाई की। इस दौरान शहर सहित जिले से पहुंचे लोगों ने अपनी परिवेदनाएं प्रस्तुत की। श्री कुड़ी ने प्रत्येक परिवादी को तसल्ली से सुना। जिला पुलिस अधीक्षक से वार्ता कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही कुछ प्रकरणों को समिति में दर्ज करने तथा उचित कार्यवाही के लिए आश्वस्त किया। इस दौरान पुलिस अधिकारी तथा परिवादीगण उपस्थित रहे। जनसुनवाई के बाद श्री कुण्डी ने सड़क मार्ग से जयपुर के लिए प्रस्थान किया।