राज्य अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष रफीक खान रहे दौरे पर

जनसुनवाई में सुनी समस्याएं, अधिकारियों की बैठक लेकर निस्तारण के दिए निर्देश
उदयपुर 21 फरवरी। राजस्थान राज्य अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष रफीक खान ने उदयपुर पहुंच कर सर्किट हाउस में जनसुनवाई की एवं जिलेभर से आए लोगों के अभाव अभियोग सुने। जन सुनवाई से पहले आयोग अध्यक्ष रफीक खान का विभिन्न संगठनों एवं प्रबुद्धजनों द्वारा गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया। जन सुनवाई के दौरान मुआवजा दिलाने, भूमि पट्टा दिलाने, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बकाया किस्त जारी करने, आर्थिक सहायता सहित विभिन्न प्रकार के प्रकरण लेकर परिवादी उपस्थित हुए। आयोग अध्यक्ष रफीक खान ने प्रत्येक समस्या को गंभीरता से सुना एवं समस्या के प्रभावी निस्तारण के लिए परिवादियों को आश्वस्त किया।
अधिकारियों की बैठक लेकर दिए समस्याओं के निस्तारण के निर्देश:
राज्य अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष रफीक खान ने जनसुनवाई के पश्चात कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक ली। इस दौरान जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने आयोग अध्यक्ष का स्वागत किया और अल्पसंख्यकों संबंधित योजनाओं की प्रगति और संबंधित विकास कार्यों के बारे में बताया। इस दौरान जिला परिषद सीईओ मयंक मनीष एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) प्रभा गौतम, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी खुशबू शर्मा सहित अन्य अधिकारियों के साथ परिवादी भी उपस्थित रहे। आयोग अध्यक्ष रफीक खान ने प्रत्येक समस्या पर जिला कलेक्टर मीणा व संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ विस्तारपूर्वक चर्चा की एवं समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने आयोग अध्यक्ष रफीक खान से 15 सूत्री कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की।
2023 का बजट अभूतपूर्व : खान
मीडिया को संबोधित करते हुए राज्य अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष रफीक खान ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के मार्गदर्शन में राज्य सरकार द्वारा अभिनव कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा इस वर्ष अभूतपूर्व बजट प्रस्तुत करते हुए अनूठी सौगातें दी है।  उन्होंने चिरंजीवी योजना की विशिष्टताओं पर चर्चा की और कहा कि चिरंजीवी योजना के कवरेज को 10 लाख से बढ़ाकर 25 लाख दिया गया है, ऐसे में हर व्यक्ति को इस योजना में पंजीयन करवाना चाहिए। इसके साथ उन्होंने सरकार द्वारा बिजली बिलों में अनुदान, सस्ते गैस सिलेंडर, अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सहित अल्पसंख्यक कल्याण की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।
हर वर्ग हुआ बजट से लाभान्वित:
राज्य अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष रफीक खान ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपने बजट में हर वर्ग और समुदाय को लाभान्वित किया है। इस बजट में सभी को कुछ न कुछ मिला है। मुख्यमंत्री उज्ज्वला परिवारों को पांच सौ रुपए में सिलेंडर देने जा रहे हैं, इससे वास्तव में जरुरतमन्द लोगों को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि बिजली बिलों में अनुदान से एक करोड़ से अधिक परिवारों को लाभ मिलने जा रहा है। उन्होंने अल्पसंख्यक आयोग का बजट बढ़ाने के लिए भी मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया और आश्वस्त किया की इस बजट से अधिकाधिक लोगों की मदद करने का प्रयास किया जाएगा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!