(प्रतीक जैन)
खेरवाड़ा, तहसील के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जवास का राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वाशन मानक कार्यक्रम के तहत राज्य स्तरीय टीम द्वारा निरीक्षण हुआ। निरीक्षण टीम में डॉ. ओम प्रकाश मीना (डिप्टी डायरेक्टर, पीएमओ करौली) एवं आशुतोष पांडे (डीपीएम करौली) रहे। निरीक्षण के दौरान ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी खेरवाड़ा डॉ. अरुण मीणा एवं चिकित्सा प्रभारी डॉ. अजय देव मीणा ने स्वास्थ्य केंद्र के सभी विभागों की जानकारी दी। सीनियर नर्सिंग ऑफिसर चंद्रशेखर लबाना, नर्सिंग ऑफिसर सोनू डामोर एवं कल्पना परमार ने अपने-अपने विभागों की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की। नेशनल हेल्थ प्रोग्राम से संबंधित जानकारी एलएचवी ममता मेहता, एएनएम मंजूला मेघवाल एवं सुनीता द्वारा दी गई। प्रयोगशाला की जानकारी लैब टेक्नीशियन दीपिका पटेल व फार्मास्टिक मयूर मीणा ने साझा की। अधिकारियों का स्वास्थ्य केंद्र परिवार द्वारा गर्म जोशी से स्वागत एवं सम्मान किया गया।
राज्य स्तरीय टीम ने किया जवास पीएचसी का निरीक्षण
