संस्कृत शिक्षा आयुक्त ने लिया तैयारियों का जायजा
विधानसभाध्यक्ष, संस्कृत शिक्षा मंत्री सहित कई गणमान्य रहेंगे समारोह में उपस्थित
उदयपुर, 5 अगस्त। राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय कार्यक्रमों के लिए विख्यात झीलों की नगरी उदयपुर में एक और राज्य स्तरीय कार्यक्रम 7 अगस्त गुरूवार को आयोजित होने जा रहा है। संस्कृत शिक्षा विभाग की ओर से संस्कृत दिवस के अंतर्गत राज्य स्तरीय विद्वत्जनसम्मान समारोह सुखाड़िया रंगमंच, टाउनहॉल में होने जा रहा है। 2018 के बाद एक बार फिर से उदयपुर में यह राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। संस्कृत शिक्षा आयुक्त प्रियंका जोधावत मंगलवार सांयकाल उदयपुर पहुंची और तैयारियों को जायजा लिया।
संस्कृत शिक्षा विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस समारोह में संस्कृत भाषा के प्रचार-प्रसार के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले विद्वानों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही महाविद्यालय एवं विद्यालय स्तर पर परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया जाएगा। विशिष्ट सम्मान के रूप में उन संस्थाओं व व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा जिन्होनें भारतीय संस्कृति, वैदिक ग्रंथ, आध्यात्मिक एवंसंस्कृत भाषा के प्रचार-प्रसार में अपना अतुलनीय योगदान प्रदान किया है। विभाग की ओर से आयोजन को लेकर सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं।
संस्कृत शिक्षा आयुक्त ने लिया तैयारियों का जायजा
मंगलवार को संस्कृत शिक्षा आयुक्त प्रियंका जोधावत ने मंगलवार को उदयपुर पहुंचकर आयोजन के लिए बनी विभिन्न समितियों के प्रभारियों से चर्चा कर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होने कार्यक्रम को भव्य एवं गरिमामय बनाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। संस्कृत शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर के कार्यालय से विशेषाधिकारी श्री अभय सिंह राठौड़ एवं निदेशालय के वरिष्ठ उप निरीक्षक श्री भरत कुमार ने भी तैयारियों का अवलोकन किया एवं सुझाव दिए।
प्रदान किए जाएंगे 56 सम्मान-पुरस्कार, सबसे बड़ा पुरस्कार एक लाख का
गुरूवार को आयोजित होने वाले सम्मान समारोह में कुल 56 सम्मान व पुरस्कार दिए जाएंगे। सबसे बड़ा व्यक्तिगत सम्मान ष् संस्कृत साधना शिखर सम्मानष् है जिसके तहत एक लाख रूपए की सम्मान राशि प्रदान की जाएगी। दो व्यक्तियों को संस्कृत साधना सम्मान से सम्मानित करते हुए प्रत्येक को 51 हजार की राशि प्रदान की जाएगी। सात संस्कृत विद्वत्सम्मान पुरस्कार के तहत प्रत्येक को 31 हजार की पुरस्कार राशि से पुरस्कृत किया जाएगा। संस्कृत युवा प्रतिभा पुरस्कार के तहत 11 व्यक्तियों को 21-21 हजार की राशि से पुरस्कृत किया जाएगा। इसी प्रकार मंत्रालयिक सेवा सम्मान तथा विभिन्न अकादमिक स्तर के विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा।
गणमान्यों की रहेगी उपस्थिति
विभाग के अनुसार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधानसभाध्यक्ष प्रो वासुदेव देवनानी होंगे। संस्कृत शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग मंत्री श्री बाबूलाल खराड़ी, सारस्वत अतिथि के रूप में केंद्रीय संस्कृत विश्व विद्यालय जयपुर के निदेशक प्रो वाई एस रमेश उपस्थित रहेंगे। शहर विधायक श्री ताराचंद जैन व ग्रामीण विधायक श्री फूल सिंह मीणा विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में भाग लेंगे। आशीर्वाद प्रदाता के रूप में माकड़ादेव आश्रम झाड़ोल के संत श्री गुलाबदास जी महाराज का सानिध्य प्राप्त होगा।