राज्य स्तरीय फिलाटेली प्रदर्शनी राजपैक्स -2023″ को आयोजन दिनांक 25 से 27 सितंबर 2023 को जवाहर कला जयपुर में

चित्तौड़गढ़ 10 सितंबर। डाक टिकिट संग्रहण जो कि सामान्यतः फिलेटली के नाम से जाना जाता है के प्रोत्साहन हेतु राजस्थान डाक परिमंडल जयपुर द्वारा राज्य स्तरीय फिलाटेली प्रदर्शनी राजपैक्स -2023″ को आयोजन दिनांक 25 से 27 सितंबर 2023 को जवाहर कला जयपुर में किया जा रहा है।
इसी कड़ी में चित्तौड़गढ़ डाक मण्डल द्वारा
रविवार को पिक्चर पोस्टकार्ड प्रतियोगिता के तृतीय चरण का आयोजान किया गया । द्वितीय चरण में सफल घोषित विभिन्न
 विद्यालयों के 16 विद्यार्थियों द्वारा तृतीय चरण की इस प्रतियोगिता में “ART & CULTURE” अपनी कला एवं संस्कृति को पन्नों पे उतारें” विषय पर विद्यार्थियों द्वारा पेंटिंग बनाई गयी। प्रतियोगिता का आयोजन मुख्य डाकघर चित्तौड़गढ़ में किया गया | प्रतियोगिता में बच्चो एवं अभिभावकों द्वारा उत्साह देखा गया।
अधीक्षक डाकघर श्री गोपाल लाल शर्मा ने बताया कि फिलेटली का कार्य डाक टिकिट संग्रहण है जो कि किंग्स ऑफ हॉबी और हॉबी ऑफ किंग्स के नाम से जानी जाती है। आमजन स्वयं का एक फिलेटली डिपॉज़िट अकाउंट जो कि 200/- में खोला जा सकता है, के द्वारा उनकी आवश्यकतानुसार उक्त खाते में राशि जमा करवा कर नए जारी टिकिट प्राप्त कर सकता है।
तृतीय चरण की प्रतियोगिता में शामिल सभी बच्चो की पेंटिंग शीट राजस्थान डाक परिमंडल जयपुर को भेजी जायेगी।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!