फतहनगर। श्रीकृष्ण जन्म भूमि मुक्ति आंदोलन एवं श्री कृष्णम् महाकाव्य के माध्यम से जनजागृति अभियान के तहत रविवार को फतहनगर पहुंची रथयात्रा का नगरवासियों द्वारा स्वागत किया गया। रथयात्रा दोपहर बाद सवा तीन बजे मुख्य चैराहा स्थित द्वारिकाधीश मंदिर पहुंची जहां मौजूद नगरवासियों ने स्वागत एवं अगवानी की। जैसे ही रथयात्रा का वाहन पहुंचा पुष्प वृष्टि कर स्वागत किया गया। द्वारिकाधीश मंदिर परिसर में रथयात्रा के साथ चल रहे भक्तों का द्वारिकाधीश मंदिर मण्डल एवं नगर के प्रबुद्धजनों द्वारा उपरना ओढ़ा कर स्वागत किया गया। इसके बाद आयांेजित बैठक में संजय गोयल ने रथयात्रा की संक्षिप्त जानकारी दी। संयुक्त भारतीय धर्म संसद के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य राजेश्वर ने इस अवसर पर मुक्ति आंदोलन की जानकारी देते हुए बताया कि श्री कृष्ण रथयात्रा द्वारिका से प्रारंभ हुई जो कि गुजरात,राजस्थान, हरियाणा,दिल्ली,पश्चिमी उत्तर प्रदेश होते हुए मथुरा पहुंचेगी। उन्होने श्रीकृष्ण जन्मभूमि को लेकर सारी जानकारी से अवगत कराया। इस अवसर पर उपस्थित भक्तों को श्रीकृष्णम् महाकाव्य वितरण किया गया एवं रोजाना पांच श्लोक का सस्वर वाचन करने का संकल्प करवाया गया। बैठक में द्वारिकाधीश मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष शैलेष पालीवाल, कैलाश खण्डेलवाल एवं जगदीश मून्दड़ा ने विचार व्यक्त किए। बैठक में व्यापार मण्डल अध्यक्ष कैलाशचन्द्र अग्रवाल,खुदरा व्यापार मण्डल अध्यक्ष राधेश्याम बागला,पं.मुकेश शर्मा,बाबुलाल उनिया,मन्नालाल लावटी,गजेन्द्रसिंह राजपूत,द्वारिकाधीश मंदिर पुजारी सत्यनारायण पालीवाल,रोशन सोनी,सत्यनारायण त्रिपाठी,महिला मण्डल की सदस्याओं समेत अन्य नगरवासी उपस्थित थे।
छप्पनभोग आजः जोरावरमल प्रहलादराय मोर की ओर से सोमवार सुबह 11.15बजे द्वारिकाधीश मंदिर के सामने स्थित बालाजी मंदिर पर एवं 11.30बजे द्वारिकाधीश मंदिर में छप्पनभोग का आयोजन किया जाएगा। श्री द्वारिकाधीश मंदिर कमेटी ने इस आयोजन में नगरवासियों से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आग्रह किया है।
