उदयपुर। स्थानीय महावीर अम्बेश गुरू महाविद्यालय, फतहनगर में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डाॅ. स्वाति भाटी विभागाध्यक्ष समाजशास्त्र , गुरू नानक कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, उदयपुर ने इस अवसर पर अपने उद्बोधन में कहा कि नई शिक्षा नीति 2020 का मुख्य उद्ेश्य विद्यार्थियों में कौशल विकास को विकसित करना है, साथ ही विद्यार्थियों को नियमित अध्ययन के साथ समय का सदुपयोग करते हुए अपने भविष्य को व्यावहारिक आधार पर बेहतर बनाना चाहिए। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि डाॅ. भावना शर्मा व्याख्याता रसायन विज्ञान विभाग, गुरू नानक कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, उदयपुर राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ. ललित कुमावत के द्वारा की गई, उन्हांेने इस अवसर पर कहा कि सब को साथ मिलकर ‘हम की भावना‘ के आधार पर अपना कार्य करना चाहिए । साथ ही पधारे हुए अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई (एक) कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. शारदा जोशी द्वारा स्वागत उद्बोधन एवं अतिथियोें का परिचय दिया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई (दो) कार्यक्रम अधिकारी देवेन्द्र सिंह राठौड़ द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन रेणु यादव व्याख्याता हिन्दी साहित्य द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सभी संकाय सदस्य उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े कौशल विकास कार्यक्रम: डाॅ. स्वाति भाटी
