सिंधी सेंट्रल युवा समिति का स्नेह मिलन उमरड़ा में धूमधाम से संपन्न

उदयपुर। सिंधी सेंट्रल युवा समिति द्वारा आयोजित स्नेह मिलन का भव्य आयोजन उमरड़ा स्थित कालिका रिसोर्ट में उत्साह और उमंग के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर सिंधी समाज के 33 युवा संगठनों के लगभग 300 से अधिक सदस्य एकत्रित हुए और आपसी सौहार्द, भाईचारे तथा समाज सेवा के संकल्प के साथ दिनभर विविध गतिविधियों में भाग लिया।
सेंट्रल के अध्यक्ष विजय आहुजा ने बताया कि स्नेह मिलन में सामाजिक मेलजोल के साथ-साथ सांस्कृतिक और मनोरंजन कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। निवर्तमान पार्षद मुकेश शर्मा, योगेश गोविंदानी एवं मुरली भाई ने अपनी सुरीली आवाज़ से वातावरण को सुरमयी बना दिया, वहीं झूलेलाल सेवा समिति के महासचिव मनोज कटारिया ने विभिन्न खेलों के माध्यम से युवाओं का उत्साहवर्धन किया।
सेंट्रल की महासचिव मुकेश खिलवानी ने बताया कि समाज में उल्लेखनीय कार्य करने वाले प्रकाश चंदानी, मुरली नागदेव, किशोर सिधवानी, हरीश सिधवानी, कमल पाहुजा, कैलाश डेम्बला और मोनू चैनानी को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित सभी युवाओं को समाजहित के कार्यों में एकजुट होकर सक्रिय भागीदारी निभाने का आह्वान किया गया ,दिनभर चले इस मिलन समारोह में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, खेलकूद प्रतियोगिताएं और अन्य प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की गईं, जिनमें विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए।
अध्यक्ष विजय आहुजा ने कहा कि ऐसे स्नेहमिलन कार्यक्रम हर छह महीने में आयोजित होने चाहिए, जिससे सेवा कार्यों की रूपरेखा तय करने और आगामी सामाजिक कार्यक्रमों की योजना बनाने में आसानी हो। उपस्थित सदस्यों ने भी इस सुझाव का स्वागत किया और भविष्य में नियमित अंतराल पर ऐसे कार्यक्रम करने की सहमति जताई।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!