श्री ओम बन्ना सा जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया

उदयपुर। जन जन के लाडले आस्था के प्रतीक आराध्या मानवता के पथ प्रदर्शक वंदनीय  श्री ओम बन्ना का जन्मोत्सव बलीचा धाम पर गादीपति श्री रविंद्र बापू के सानिध्य में धूमधाम से मनाया गया, जिसमें प्रातः काल से ही बन्ना का दुग्धाभिषेक, आरती, श्रृंगार, कन्या पूजन का कार्यक्रम से प्रारंभ हुई, जिसमें दिनभर भक्तों का आना लगा रहा एवं भजन गायक कलाकार भजन गाते रहे,
बजरंग सेना मेवाड़ प्रमुख कमलेंद्र सिंह पंवार ने बताया कि इस शानदार आयोजन में शाम को महा आरती का आयोजन के साथ शानदार आतिशबाजी की गई,एवं इस अवसर पर भामाशाहों का भी सम्मान संरक्षक तखत सिंह शक्तावत, जिला अध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़, प्रमोद सामर,पारस सिंघवी के द्वारा किया गया,
विशेष करके इस अवसर पर ओम बन्ना रो चमत्कार राजस्थानी फिल्म के निर्माता नंदकिशोर मित्तल, कलाकार बलवीर सिंह राठौड़ ,लेखक निर्देशक लखविंदर सिंह के द्वारा मंदिर पर ही विधायक ताराचंद जैन द्वारा पोस्टर विमोचन किया गया, निर्माता निर्देशक ने बताया कि यह फिल्म जल्द ही बनकर के रिलीज की जाएगी,

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!