प्रतापगढ़, 17 मार्च। बांसवाड़ा रोड़ स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई अंतर्गत सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ किया गया। नोडल प्राचार्य बी.एल. मीणा की अध्यक्षता, राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक गोपाल सालवी के मुख्य आतिथ्य में सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया। नोडल प्राचार्य ने माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर एवं माल्यार्पण द्वारा कार्यक्रम की शुरुवात की। शिविर शुभारंभ की घोषणा के साथ नोडल प्राचार्य ने स्वयंसेविकाओं को शिविर के सफल आयोजन की शुभकामनाएं देते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों से स्वयंसेविकाओं को अवगत कराया। जिला समन्वयक गोपाललाल सालवी ने स्वयंसेविकाओं को राष्ट्रीय सेवा योजना के इतिहास की जानकारी दी। कार्यवाहक प्राचार्य राजकीय कन्या महाविद्यालय प्रतापगढ़ वीरेंद्र चंदेला ने राष्ट्रीय सेवा योजना के ध्येय वाक्य की व्याख्या कर “मैं नहीं आप” की महत्ता बताई। सहायक आचार्य डॉ. संजीवन एवं अंजू मील ने राष्ट्रीय सेवा योजना के विविध पक्षों पर प्रकाश डालते हुए जीवन में सेवा में महत्व को समझाया।इस अवसर पर स्वयंसेविकाओं ने महाविद्यालय परिसर की साफ़ सफाई की, महाविद्यालय की साज सज्जा की तथा शिविर स्थल टिमरवा में लोगों से मुलाक़ात कर स्थानीय समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम अधिकारी ममता कुंवर राठौड़ ने सात दिवसीय विशेष शिविर की कार्ययोजना प्रस्तुत की। इस अवसर पर कन्या महाविद्यालय एवं नोडल महाविद्यालय के सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
प्रतापगढ़:राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ
