अमरख जी महादेव मंदिर मे वरिष्ठजनों ने खूब जमाया रंग

उदयपुर, 24 अगस्त श्रीं सेन वरिष्ठ नागरिक मण्डल, उदयपुर के 65 सदस्यों द्वारा आओ मंदिर चले कार्यक्रम के अंतर्गत मण्डल के संस्थापक संरक्षक राजेंद्र सेन के नेतृत्व मे अमरख जी महादेव मंदिर प्रांगण मे मण्डल के सदस्यों द्वारा भजनो की सुर सरिता द्वारा सत्संग, गीत, संगीत, नृत्य के साथ, लहरियां, छतरी गेम आदि प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया जिसमे विजेता टीमों को राजश्री सेन की और से पुरुस्कार प्रदान  कर सम्मानित किये गए..

मण्डल के अध्यक्ष अशोक कुमार सांखला ने बताया की आओ मंदिर चले कार्यक्रम के तहत अमरख जी महादेव मंदिर प्रांगण मे महादेव की पूजा अर्चना की गई, आरती की गई मंदिर प्रांगण मे महादेव के सम्मुख भजनो की सुर सरिता महिला मंडली मे गीता सेन नर्बदा सेन, राजश्री सेन, विमला सेन, शांता सेन उमा सेन मधुबाला सेन ने प्रवाहित की तथा महादेव को भजनो से खूब रीजाया.
मंदिर परिसर मे मण्डल के संस्थापक सरक्षक  राजेंद्र सेन के नेतृत्व मे गीत संगीत प्रतियोगिता हुई जिसमे 13 सदस्यों ने अपनी प्रस्तुतिया दी जिसमे नर्बदा देवी सेन प्रथम रही. वही लहरियां प्रतियोगिता मे 38 महिलाओ ने भाग लिया जिसमे नर्बदा सेन प्रथम रही. छतरी प्रतियोगिता मे सुनीता सेन प्रथम रही. सभी विजेताओं को निर्णायक श्याम लाल सेन एवं शंकर लाल सेन द्वारा पुरुस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया
कार्यक्रम मे 46सदस्यों को जून, जुलाई अगस्त माह मे जन्मदिन एवं शादी की सालगिरह होने पर ऊपरना ओढा कर सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम को सफल बनाने मे चंद्र प्रकाश सेन, ललित सेन, माधव लाल सेन, कैलाश बारबर, मुकेश पंवार, वीरेंद्र कुमार, तुलसी राम सेन, किशन हँसवाल आदि का विशेष सहयोग रहा.
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!