उदयपुर, ३१जुलाई। वरिष्ठ नागरिकों की प्रतिष्ठित संगीत संस्था “वरिष्ठ सुरों की मंडली” अगस्त माह को संगीतमय रंगों से भरने जा रही है। संस्था द्वारा तीन भव्य संगीतमय प्रस्तुतियों की श्रृंखला मधुश्री ऑडिटोरियम, अशोका पैलेस में आयोजित की जाएगी, जिनमें भाव, भक्ति और देशप्रेम की त्रिवेणी दर्शकों को भावविभोर करेगी। संस्थापक मुकेश माधवानी ने जानकारी दी कि यह श्रृंखला संस्था के अनुभवी सदस्यों को मंच देने और सामाजिक-सांस्कृतिक समरसता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है।
“एक शाम किशोर दा के नाम”
3 अगस्त 2025 (रविवार) सायं 4:00 बजे से
इस संध्या में गायक किशोर कुमार को श्रद्धांजलि स्वरूप उनके अमर गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी।
“एक शाम शहीदों के नाम”
14 अगस्त 2025 (गुरुवार) सायं 5:00 बजे से
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर देशभक्ति गीतों के माध्यम से वीर शहीदों को नमन किया जाएगा।
“भजनामृत – 2025”
17 अगस्त 2025 (रविवार) सायं 4:00 बजे से
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर आयोजित यह संध्या भक्ति रस में डूबी होगी, जिसमें भगवान श्रीकृष्ण को समर्पित भजनों की प्रस्तुतियाँ होंगी।
मीडिया प्रभारी प्रो. विमल शर्मा ने बताया कि 3 व 14 अगस्त के कार्यक्रमों की तैयारी के लिए संस्था के 28 वरिष्ठ सदस्य हर मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को नियमित रिहर्सल कर रहे हैं।
क्वीना मेरी एवं हेमा जोशी ने बताया की इन प्रस्तुतियों के माध्यम से न केवल वरिष्ठों की कलात्मक अभिव्यक्ति को मंच मिलेगा, बल्कि श्रोताओं को भी एक सजीव सांगीतिक अनुभव प्राप्त होगा।