चित्रकूट नगर सोसाइटी के श्रीरामेश्वर महादेव मंदिर का द्वितीय पाटोत्सव 14 को

विशेष फूलों से सजाया जायेगा श्री रामेश्वर मंदिर को

उदयपुर, 13 मई। शहर के चित्रकूट नगर स्थित श्री रामेश्वर महादेव मंदिर का पाटोत्सव 14 मई को मनाया जायेगा। चित्रकूट वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष तेज प्रकाश शर्मा ने बताया कि शनिवार को श्री राम पार्क में सोसायटी की मीटिंग आयोजित की जिसमें तय किया गया कि श्री राम पार्क में स्थित श्री रामेश्वर महादेव मंदिर के द्वितीय वर्ष के पाटोत्सव कार्यक्रम किया जायेगा। जिसमें 14 मई को शाम को 4 से 6 बजे के बीच हवन पूजा एवं नयी ध्वजा चढ़ाई जाएगी। उससे पहले महिला मंडल द्वारा मंदिर को फूलों से सजाया तथा गर्भ गृह में विशेष श्रृंगार किया जायेगा । कार्यक्रम के पश्चात भोजन प्रसादी भी रखी गयी है। मीटिंग में पूर्व अध्यक्ष हिम्मत सिंह राव, हरि सिंह राव, राजेश गर्ग, निरंजन टेलर, पंडित जुगल किशोर, सुरेश जांगिड़, भूपेश सेन, लक्ष्मीनारायण पालीवाल, हिम्मत माली, अर्जुन सिंह राव सहित सोसायटी के सम्मानित सदस्य मौज़ूद थे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!