उदयपुर। दिल्ली पब्लिक स्कूल, उदयपुर के विशाल प्रांगण में आज राजस्थान स्काउट व गाइड के पाँच दिवसीय शिविर का शुभारंभ हुआ।
प्राचार्य संजय नरवरिया बताया कि विद्यालय के लिए इस शिविर का आयोजन अत्यंत गर्व की बात है। उन्होंने बताया कि उदयपुर शहर के विभिन्न विद्यालयों से लगभग 150 विद्यार्थी ने इस शिविर में भाग लिया। शिविर में विद्यार्थियों को स्काउट व गाइड के सैद्धांतिक ज्ञान के पक्ष को स्पष्ट करते हुए प्रायोगिक प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा। उन्हें विभिन्न प्रकार की गाँठे लगाना, वृक्षारोपण, रोगी की प्राथमिक चिकित्सा, टेंट लगाना,प्रार्थना, प्राणायाम आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही कैंप फायर का आयोजन कर खेल कूद और मनोरंजनात्मक गतिविधियाँ भी करवाई जाएॅंगी। प्रो वाइस चेयरमैन गोविंद अग्रवाल ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे शिविर छात्रों में समाज के प्रति अपने कर्तव्य का पालन करना सिखाते हैं तथा अनुशासित व मर्यादित जीवन जीने का मार्ग दिखाते हैं।
