प्रतापगढ़ : यूनिवर्सल ह्यूमन राईटस काउंसिल के जिला अध्यक्ष पद पर सत्यनारायण शर्मा को नियुक्त

प्रतापगढ़ 19 जुलाई। यूनिवर्सल ह्यूमन राईटस काउंसिल के पद पर जिला अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा निवासी छोटीसादड़ी को नियुक्त किया गया है।
HUMAN RIGHT के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. तरुण बांकोलिया ने नियुक्ती पत्र देकर उनको समाज के प्रति आपकी जनसेवा की भावना तथा राष्ट्र के प्रति देशभक्ति, निष्ठा व ईमानदारी का समान करते हुए सामाजिक संगठन “यूनिवर्सल ह्यूमन राईटस काउंसिल” द्वारा आम जन के मानवाधिकारों की रक्षा हेतू तथा अपराधों को रोकने के साथ-साथ जनता की समस्याओं को शासन-प्रशासन तक पहुंचाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिती के विचारोपरांत आपको तत्काल प्रभाव से अग्रिम आदेशों तक संगठन में जिलाध्यक्ष प्रतापगढ़ (राज.) के पद पर नियुक्त किया जाता है। साथ ही आपसे अपेक्षा की जाती है, कि समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार, उत्पीडन, और शोषण को दूर करने व मानवाधिकारों के संरक्षण हेतु जनहित में कार्य करेंगे।
जिला अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा ने जिले की नव निर्वाचित कार्यकरणी की घोषणा करते हुए बताया कि चॉदमल जैन को संरक्षक प्रतापगढ, राजेन्द कोठारी को उपाध्यक्ष अरनोद, अजगर अली बोहरा सचिव प्रतापगढ़, महावीर जैन मीडिया प्रभारी अचनारा, नाथूलाल मीणा जिला उपाध्यक्ष सुहागपुरा, नीलम कटलाना जिला महिला अध्यक्ष प्रतापगढ़, मनोज कुमारी जैन महिला प्रभारी प्रतापगढ़, गोपाल शर्मा प्रसार प्रभारी प्रतापगढ़, संजय शाह प्रांतीय सचिव अरनोद, रितेश कुमार शर्मा सह सचिव अरनोद व दशरथ लबाना को मीडिया प्रभारी प्रतापगढ़ पद नियुक्त किया गया है। जिला अध्यक्ष ने सभी नवनिर्वाचित को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए संगठन में ईमानदारी व निष्ठा पूर्वक कार्य करने का आह्वान किया।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!