सरेरा पंचायत की बम्बाला प्राथमिक स्कूल का भवन जर्जर की हालत

खेरवाड़ा, उपखंड नयागांव के सरेरा ग्राम पंचायत में प्राथमिक विद्यालय बम्बाला में विद्यालय भवन की हालत अत्यंत जर्जर है। कहने के तो विद्यालय में तीन कमरे एवं बरामदा है परंतु एक कमरा बिल्कुल ही जर्जर हालत में हैं जिनकी छत का प्लास्टर उखड़ गया है एवं दीवारों में दरारें हो गई है। एक कमरे में कार्यालय संचालित है और एक कमरे एवं बरामदे में वर्तमान में विद्यालय में एक से पांच तक कक्षाएं संचालित हो रही हैं। विद्यालय में 46 नन्हे मुन्ने बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं। दो शिक्षक अपनी सेवाएं दे रहे हैं। बारिश के मौसम में अध्यापकों द्वारा छात्रों को भय के साए में अध्यापन कराया जा रहा है। ग्राम पंचायत की प्रशासक दुर्गा भगोरा ने ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं विकास अधिकारी से शीघ्रातीशीघ्र नए भवन निर्माण की मांग की है।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!