उदयपुर की संध्या एवं यश्वी राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता हेतु दिल्ली रवाना

उदयपुर। बालाजी तरणताल की प्रतिभावान तैराक संध्या एवं यश्वी पटेल आज प्रतिष्ठित एसजीएफ़आई बालिका राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता में सहभागिता हेतु नई दिल्ली के लिए प्रस्थान हुईं। इस प्रतियोगिता का आयोजन छत्रसाल स्टेडियम, दिल्ली में किया जाएगा।
बालाजी तरणताल की डायरेक्टर ऋषिका सुखवाल के अनुसार दोनों खिलाड़ी केंद्रीय विद्यालय, एकलिंगगढ़ छावनी की छात्राएँ हैं तथा उनका चयन राष्ट्रीय स्तर चयन परीक्षण शिविर, सीकर में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर हुआ है।
प्रशिक्षक अनिल कुमावत, पीयूष सुखवाल एवं संदीप सोनी ने विश्वास व्यक्त किया कि संध्या और यश्वी अपने श्रेष्ठ प्रदर्शन से जिले एवं प्रदेश का गौरव बढ़ाएँगी।
अभिभावक श्रवण राम और परेश पटेल ने भी दोनों बेटियों की इस उपलब्धि पर गर्व प्रकट किया।
दोनों तैराकों के राष्ट्रीय स्तर पर चयन से स्थानीय खेल जगत में उत्साह का वातावरण है तथा अब सभी की दृष्टि दिल्ली में होने वाले उनके प्रदर्शन पर केंद्रित है।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!