राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर संदीप राठौड़ का हुआ सम्मान

उदयपुर, 27 जनवरी। जिला प्रशासन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर मतदाता जागरूकता संबंधित गतिविधियों में उल्लेखनीय सहयोग देने के लिए सोशल मीडिया इंफ्लूएंजर संदीप राठौड़ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

शहर के रविंद्रनाथ टेगोर मेडिकल कॉलेज स्थित एलएनटी सभागार में आयोजित जिला  स्तरीय मतदाता दिवस समारोह की अध्यक्षता जिला परिषद सीईओ व स्वीप के प्रभारी अधिकारी हेमेंद्र नागर ने की। मुख्य अतिथि एडीजे कुलदीप शर्मा तथा विशिष्ट अतिथि एडीएम सिटी वार सिंह, डॉ अशोक बैरवा, सांख्यिकी विभाग के संयुक्त निदेशक पुनीत शर्मा,एनआईसी के तकनीकी निदेशक मजहर हुसैन, डॉ पीयूष भंडारी उपस्थित रहे। समारोह में विभिन्न सरकारी कार्मिकों के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से मतदाता जागरूकता गतिविधियों में सहयोग प्रदान करने के लिए अतिथियों ने सोशल मीडिया इंफ्लूएंजर संदीप राठौड़ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी-कार्मिकों सहित शहर के निजी व राजकीय विद्यालय के विद्यार्थी एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में अपनी भागीदारी निभाने वाले प्रबुद्धजन उपस्थित रहे। संचालन डॉ देवीलाल गर्ग ने किया और आभार लव पारीक ने जताया।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!