यदुराजसिंह कृष्णावत, मनीष और मयूर को मैन ऑफ द मैच
उदयपुर। मेवाड़ टूरिज़्म कप 2025 के तहत चल रहे क्रिकेट टी 20 के मुकाबले में रॉयल एपीएल ने रॉयल गाइड को 19 रनों से, मेवाड़ टूरिज़्म ने आरटीसी को रोमांचक मुकाबले में 1 रन से और राफेल्स ने ट्राइडेंट को 18 रन से हराया।
पहले मैच में टॉस जीतकर रॉयल एपीएल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 169 रनों का स्कोर बनाया। रॉयल ए पी एल की ओर से नितिन राठी ने अर्धशतक लगाते हुए 50 रन मनीष जैन 37 रन और नरेंद्र सिंह चुंडावत 32 रनों का योगदान दिया। रॉयल गाइड की ओर से निखिल पुजारी ने दो विकेट प्राप्त किया।
जवाब में रॉयल गाइड निर्धारित 20 ओवर में 150 रन ही बना सकी। रॉयल गाइड की ओर से निखिल पुजारी ने 46 रन और तरुण ने 33 रनों का योगदान दिया। रॉयल एपीएल की ओर से विनीत सुहल्का ने दो विकेट और मनीष जैन ने दो विकेट प्राप्त किया ।
हरफनमौला खेल के प्रदर्शन के आधार पर मनीष जैन को मैन ऑफ द मैच चुना गया। रात्रि कालीन मुकाबले में मेवाड़ टूरिज्म क्लब ने आरटीसी को रोमांचक मुकाबले में 1 रन से हराया। आरटीसी ने पहले गेंदबाजी करते हुए मेवाड़ टूरिज्म क्लब को निर्धारित 20 ओवर में 123 रनों पर रोका। मेवाड़ टूरिज्म क्लब की ओर से यदुराज सिंह कृष्णावत में 22 रन और अंशुल बाबेल ने 21 रनों का योगदान दिया।आरटीसी की ओर से सिद्धार्थ सिंह और ईशान प्रताप ने तीन-तीन विकेट हासिल किया। जवाब में बल्लेबाजी करने के लिए उतरी आरटीसी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 122 रन ही बना सकी कप्तान ओम बड़लियास ने 38 और सूरजप्रीत सोनी ने 35 रनों का योगदान दिया। मेवाड़ टूरिज्म क्लब की ओर से नमन स्वरूपरिया ने 3 विकेट, यदुराज सिंह कृष्णावत और विनय नाहटा ने दो-दो विकेट प्राप्त किया। हरफनमौला खेल के प्रदर्शन के आधार पर मेवाड़ टूरिज्म क्लब के यदुराज सिंह कृष्णावत को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
एक अन्य मुकाबले में राफेल्स होटल ने ट्राइडेंट होटल को 18 रनों से हराया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राफेल्स होटल की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 148 रनों का स्कोर बनाया। राफेल्स होटल की ओर से मयूर मेवाड़ा ने 77 रन और प्रशांत ने 37 रनों का योगदान दिया। जवाब में होटल ट्राइडेंट की टीम निर्धारित 20 ओवर में 130 रन ही बना सकी। होटल ट्राइडेंट की ओर से पंकज सिंह ने 33 रन और साहिल वर्मा ने 21 रनों का योगदान दिया।राफेल्स होटल की ओर से ऋतिक गंगवार और करण चौधरी ने 2-2 विकेट प्राप्त किया। शानदार बल्लेबाजी के लिए राफेल्स होटल के मयूर मेवाड़ा को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
रॉयल एपीएल, मेवाड़ टूरिज़्म और राफेल्स ने जीते अपने मैच
