उदयपुर। रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर ने रोटरी बजाज भवन में हर्षोल्लास के साथ 76वां गणतंत्र दिवस समारोह मनाया।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष अनिल छाजेड़ ने झंडारोहण के पश्चात कहा कि जिस तरह हमारा देश विश्व शक्ति बनने की राह पर चल चुका है और आने वाले वर्ष में विश्व गुरु के रूप में जाना जाएगा, उसी तरह हम सब मिल कर अपने क्लब को सेवा कार्यों में रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3056 में सर्वाेच्च स्थान पर ले कर जाएं। उन्होंने आने वाले समय में होने वाले सेवा कार्यों के बारे में भी सदस्यों को अवगत कराया।
इस अवसर पर पूर्व प्रांतपाल निर्मल सिंघवी, पूर्व प्रांतपाल निर्मल कुणावत सहित 60 से ज्यादा सदस्य मौजूद थे। पूर्व प्रांतपाल निर्मल कुणावत ने रोटरी इंटरनेशनल द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों के बारे में सभी को अवगत कराया। रोटरी एन संगीता छाजेड़ एवं वैदेही सरुपरिया ने मौजूद सदस्यों को तरह तरह मनोरंजक गेम्स खिलाए। सचिव एडवोकेट भरत सरूपरिया ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
रोटरी क्लब उदयपुर ने मनाया हर्षोल्लास के साथ गणतन्त्र दिवस
