रोशन लाल कंठालिया ने मरर्णोपरान्त किया देहदान

उदयपुर 19 अक्टुबर / महाराणा भूपाल चिकित्सालय में वरिष्ठ कम्पाउंडर के पद पर कार्यरत रहे 86 वर्षीय रोशन लाल कंठालिया ने अपनी अंतीम इच्छानुसार शनिवार को मरर्णोपरान्त आरएनटी मेडिकल कॉलेज में देहदान किया। इस अवसर पर कंठालिया के पुत्र राकेश, अनिल, पुत्री आशा व समाजजन उपस्थित थे। अंतिम समय तक कंठालिया आमजन की सेवा कर रहे थे। यह जानकारी समाजसेवी नाना लाल वया ने दी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!