-11 जुलाई को जयपुर में आयोजित होगा आरएलडी का प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन
उदयपुर, 30 जून। राष्ट्रीय लोकदल राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष जोगिंदर सिंह अवाना ने कहा कि राजस्थान में आने वाले निकाय और पंचायत चुनावों में राष्ट्रीय लोकदल पूरी मजबूती के साथ मैदान में उतरने जा रहा है। पार्टी कार्यकर्ताओं की सक्रियता को लेकर पार्टी का प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आगामी 11 जुलाई को जयपुर के बिड़ला सभागार में आयोजित किया जाएगा।
उदयपुर प्रवास के दौरान अवाना ने सोमवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों को बताया कि सम्मेलन में मुख्य अतिथि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी, विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय महासचिव संगठन त्रिलोक त्यागी, राजस्थान प्रभारी एवं महासचिव मलूक नागर, केबिनेट मंत्री उत्तरप्रदेश अनिल जाटव, राष्ट्रीय महासचिव एवं भरतपुर विधायक सुभाष गर्ग व महासचिव अहमद सगीर खान होंगे। अवाना ने बताया कि यह सम्मेलन पार्टी की संगठनात्मक रणनीति, वैचारिक मजबूती और आगामी राजनीतिक दिशा तय करने के लिए मील का पत्थर साबित होगा जो संस्थापक पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की नीतियों और सिद्धांतों को केंद्र में रखकर आयोजित किया जा रहा है। आज की राजनीति में चौधरी के विचार किसान प्राथमिकता, ग्रामीण अर्थव्यवस्था का सशक्तिकरण, और जनहित आधारित नीतियां अत्यंत प्रासंगिक हैं। उन्होंने बताया कि आगामी समय में संभाग और जिला स्तर पर पदाधिकारियों को संगठनात्मक जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी, जिससे पार्टी की जमीनी पकड़ और अधिक मजबूत होगी। अवाना ने कहा कि वे स्वयं प्रदेश के विभिन्न संभागों और जिलों का दौरा कर कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद कर रहे हैं। अजमेर में भी स्थानीय कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने का आह्वान किया गया। प्रेस वार्ता के दौरान आरएलडी के नेता देवी सिंह राजपूत, राजपाल चौधरी खंडेला और सुधीर बैंसला भी मौजूद रहे।
राजस्थान में निकाय व पंचायत चुनाव मजबूती से लड़ेगी आरएलडी: अवाना
 
    
 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                