व्यापारिक सहयोग और नेटवर्किंग को लेकर हुई गहन चर्चा : ऋतुराज खन्ना 

बीसीआई उत्सव की ‘कॉफी मीट’ में जुटे उद्यमी 

उदयपुर, 31 जुलाई। भारत के उभरते बिजनेस नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म बिजनेस सर्कल इंडिया की यूनिट बीसीआई उत्सव द्वारा आयोजित ‘कॉफी मीट’ का आयोजन उदयपुर के प्रतिष्ठित मैरियट होटल में उत्साह और उमंग के साथ सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में बीसीआई उत्सव परिवार के सदस्यों ने भाग लिया और संगठन की आगामी योजनाओं, कार्यक्रमों तथा व्यापारी एकता को मजबूत करने को लेकर गहन विचार-विमर्श किया।
बीसीआई उत्सव के अध्यक्ष ऋतुराज खन्ना ने बताया कि यह बैठक सिर्फ एक सौहार्दपूर्ण मिलन नहीं, बल्कि भविष्य के कार्यक्रमों की दिशा तय करने का एक प्रेरक अवसर भी रहा।
बीसीआई संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया की बीसीआई उत्सव केवल एक संगठन नहीं, बल्कि व्यापार, संस्कृति और रचनात्मकता का संगम है। इस प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से हम इवेंट इंडस्ट्री से जुड़े हर व्यक्ति को एक सशक्त नेटवर्किंग अवसर देना चाहते हैं ।
बीसीआई के संस्थापक मुकेश माधवानी ने अपने विचार साझा करते हुए कहा:
“इस तरह की मुलाकातें नए विचारों को जन्म देती हैं, सहयोग की भावना को मजबूती देती हैं और उद्यमियों व कलाकारों को एक साझा मंच पर लाकर नए आयाम खोलती हैं। हमारा लक्ष्य सिर्फ व्यापारिक नेटवर्क नहीं, बल्कि एक ऐसा पारिवारिक माहौल बनाना है, जहां हर सदस्य एक-दूसरे की ताकत बने।”
कार्यक्रम में मौजूद प्रमुख सदस्यों में शामिल रहे:
ऋतुराज खन्ना (अध्यक्ष), विश्वास चौबीसा (इवेंट कोऑर्डिनेटर), उषा शर्मा (कोषाध्यक्ष), अविनाश सांखला (सोशल मीडिया प्रभारी), मोहित जैन (एंकर), धर्मवीर देवाल (सचिव )देवल ट्यूर एंड ट्रैवल्स), मयंक करनपुरिया ( उपाध्यक्ष ) निशांत महेश्वरी, ऐकार्थ पुरोहित, मयूर, विवान, प्रेमलता कुमावत, भूमि त्रिवेदी, कशिश शर्मा, होटल एसोसियेन अध्यक्ष सुदर्शन देव कारोही ,राजेश ,उषा शर्मा रमेश पहलवानी और राहुल एन मखीजा।
कार्यक्रम के अंत में चाय और संवाद के बीच सभी सदस्यों ने बीसीआई उत्सव को और अधिक सक्रिय, रचनात्मक और सहयोगपूर्ण बनाने के लिए अपने-अपने सुझाव साझा किए।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!