जिला कलक्टर ने वीसी के माध्यम से ली बैठक
उदयपुर, 15 सितम्बर। जिला कलक्टर नमित मेहता ने सोमवार शाम को आगामी 17 सितम्बर से प्रारंभ होने वाले शहरी सेवा शिविर तथा ग्रामीण सेवा शिविर अभियान की तैयारियों की समीक्षा बैठकवीडियो कांफ्रेन्सिंग के माध्यम से ली।
जिला कलक्टर श्री मेहता ने कहा कि अभियान के माध्यम से राज्य सरकार का उद्देश्य प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। इसमें किसी भी तरह की कौताही नहीं बरती जाए। उन्होंने सभी उपखण्ड अधिकारियों को वार्ड एवं ग्राम स्तर पर प्रस्तावित शिविरों को सुव्यवस्थित ढंग से आयोजित कराने, सभी संबंधित विभागों की शिविर में उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपनी योजनाओं में पात्र व्यक्ति को शत प्रतिशत जोड़ते हुए सेचुरेशन का लक्ष्य अर्जित करें। उन्होंने अभियान को लेकर राज्य सरकार की ओर से जारी नवीनतम दिशा-निर्देशों से भी अगवत कराया। बैठक में एडीएम प्रशासन दीपेंद्रसिंह राठौड़, गिर्वा एसडीएम अवुला साइकृष्ण सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। वहीं जिले के सभी उपखण्ड अधिकारी एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीडियो कांफ्रेन्स के माध्यम से जुड़े।
शहरी व ग्रामीण सेवा शिविर अभियान की तैयारियों की समीक्षा
