भीलवाडा, 6 फरवरी। राजस्व मंत्री श्री रामलाल जाट मंगलवार से 3 दिवसीय भीलवाड़ा दौरे पर रहेंगे। 7 फरवरी को प्रातः 8ः30 बजे सर्किट हाउस से प्रस्थान कर विधानसभा क्षेत्र मांडल में सुवाणा ब्लॉक के विभिन्न गांवों में पदयात्रा एवं मोहल्लेवार जनसुनवाई करेंगे।
श्री जाट प्रातः 9 बजे ईरांस में, 10 बजे सुवाणा में पदयात्रा करेंगें। राजस्व मंत्री 11.30 बजे ग्राम भारती में सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेगे। श्री जाट दोपहर 2 बजे अगरपुरा में, 3 बजे रूपाहेली में पदयात्रा करेंगे। तत्पश्चात 4.30 बजे दांथल में सायं 6 बजे हलेड़ में पदयात्रा व जनसुनवाई करेगे। तत्पश्चात् भीलवाड़ा के लिए प्रस्थान कर रात्रि विश्राम सर्किट हाऊस में करेगें।
श्री जाट 8 फरवरी को प्रातः 8 बजे सर्किट हाउस से प्रस्थान कर विधानसभा क्षेत्र माण्डल में करेड़ा ब्लॉक के विभिन्न गांवों में पदयात्रा एवं जनसुनवाई करेंगे व रात्रि विश्राम सर्किट हाऊस में करेंगें। राजस्व मंत्री 9 फरवरी को प्रातः 8ः30 बजे विधानसभा क्षेत्र माण्डल में पदयात्रा एवं मोहल्ले वाइज जनसुनवाई करेंगे व सायं 6 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगें।
—000—
जिला कलक्टर के आदेश की सार्वजनिक निर्माण विभाग ने तुरन्त की पालना
भीलवाडा, 6 फरवरी। जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी ने डीएमएफटी योजना के अन्तर्गत सार्वजनिक निर्माण विभाग खण्ड शाहपुरा के अधीन चल रहे सड़क कार्य खजुरी से बांकरा टीटोड़ा किमी 0/0 से 9/0 पर ठेकेदार द्वारा सड़क पर बनास नदी की बजरी काम में नही लेकर लोकल बजरी होने की शिकायत पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता श्री पी.आर. मीना को इस सम्बन्ध में कार्यवाही करने के आदेश दिये।
जिस पर श्री पी.आर. मीना द्वारा तुरन्त कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित अधिशाशी अभियन्ता खण्ड शाहपुरा को सहायक अभियन्ता, कनिष्ठ अभियन्ता द्वारा उक्त घटिया बजरी को हटाने एवं सत्यापन करने के निर्देश दिये गये। जिस पर सोमवार को सहायक अभियन्ता जहाजपुर द्वारा उक्त सड़क पर जाकर घटिया बजरी को हटा दिया गया एवं सहायक अभियन्ता शाहपुरा श्री हरिशंकर वर्मा द्वारा निरीक्षण करने पर सड़क पर पुलिया व दीवार का कार्य बनास की बजरी से होना पाया जाकर सत्यापन कर फोटोग्राफ लिये गये एवं अधीक्षण अभियन्ता को भिजवाये गये।
