उदयपुर, 19 नवम्बर। मेवाड़़ भील कोर खेरवाडा की कॉन्स्टेबल सामान्य/ड्राईवर टीएसपी भर्ती परीक्षा 2025 का परिणाम जारी कर दिया गया है।
मेवाड़ भील कोर खेरवाड़ा के कमाण्डेंट निरंजन चारण ने बताया कि लिखित परीक्षा में उपस्थित अभ्यर्थियों के उत्तर पत्रकों की जांच उपरान्त सफल अभ्यर्थियों का वर्ग वार परीक्षा परिणाम विभाग की वेबसाईट पर अपलोड कर दिया गया। साथ ही कार्यालय मेवाड़ भील कोर खेरवाड़ा के नोटिस बोर्ड पर भी चस्पा किया गया है। शारीरिक मापतौल एवं दक्षता परीक्षा दिसम्बर माह के द्वितीय सप्ताह से आयोजित की जाएगी। इसके लिए नियत तिथि व स्थान के संबंध में पृथक से अवगत कराया जाएगा।
महाविद्यालयों में दी परिगणना प्रपत्र को ऑनलाइन करने की जानकारी
उदयपुर, 19 नवम्बर। जिला कलक्टर, उदयपुर के निर्देशानुसार स्वीप प्रकोष्ठ, उदयपुर की ओर से जिले में महाविद्यालयों में एसआईआर-2026 के तहत जागरूकता कार्यक्रम किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार को जिले के 5 अलग-अलग महाविद्यालयों में प्रक्रिया समझाकर युवा कॉलेज मतदाताओं से परिगणना प्रपत्र (ईएफ) को ऑनलाईन भरवाया गया। इस दौरान लगभग 100 से अधिक विद्यार्थियों ने अपना फॉर्म ऑनलाईन किया और सभी ने अपने परिवार के सदस्यों, रिश्तेदारों और परिचितों के फार्म ऑनलाईन करवाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में डीएलएमटी ओम प्रकाश खटीक, जिला समन्वयक डॉ देवी लाल गर्ग, मोहम्मद असलम, डॉ विनोद भट्ट, वर्षा पुरोहित, मयंक माहेश्वरी, मनीष कोठारी, ओमप्रकाश माली, पूजा सिंघल एवं मीनाक्षी पंवार भी उपस्थित रहे। उक्त टीम द्वारा आगामी दिनों में प्रतिदिन महाविद्यालयों में एसआईआर कार्यक्रम चलाया जायेगा। गुरूवार को बी.एन. यूनिवर्सिटी में एसआईआर कार्यक्रम चलाया जाएगा।
