उदयपुर, 11 सितम्बर। गत 06 सितम्बर को हुई भारी वर्षा के चलते झाड़ोल उपखण्ड क्षेत्र के ओगणा गाँव स्थित 33/11 केवी पावर हाउस से जुड़े कई गांवों की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई थी। तेज बहाव के कारण 33 केवी लाइन नदी में बह गई थी, जिससे क्षेत्र के उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति ठप हो गई थी।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार जिला कलेक्टर नमित मेहता के नेतृत्व में जिला प्रशासन अतिवृष्टि प्रभावित इलाकों में हालात तेजी से सामान्य करने और आमजन को त्वरित राहत देने की कार्यवाही में जुटा हुआ है। इसी कड़ी में कठिन परिस्थितियों एवं नदी में बहते पानी के बीच विद्युत विभाग के कार्मिकों ने अदम्य साहस और अथक प्रयास करते हुए बिजली आपूर्ति को मात्र 3 दिनों में पुनः सुचारू कर दिया।
एवीवीएनएल अधीक्षण अभियंता के आर मीणा ने बताया कि कर्मचारियों ने जोखिम उठाकर पानी में उतरकर लाइन को दुरुस्त किया और उपभोक्ताओं तक बिजली बहाल की। ग्रामीणों ने राहत की सांस लेते हुए विद्युत विभाग के इस त्वरित एवं समर्पित कार्य की सराहना की। इस कार्य को विभाग की संवेदनशीलता, टीमवर्क और सेवा भाव का उदाहरण माना जा रहा है।