रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले ) ने राजस्थान में कसी कमर

जीतने के लिए उतरेंगे उम्मीदवार
उदयपुर, राजस्थान के जयपुर में 7 सितंबर 2023 को रिपब्लिकन पार्टी के एक्जीक्यूटिव कमेटी की मीटिंग हुई जिसमे सभी ने एक मत से पार्टी को राजस्थान में चुनाव में उतार कर उम्मीदवारों को जिताने पर चर्चा की , पार्टी के वरिष्ठ सदस्यों ने अपने अनुभव बताए अब आगे की रणनीति पर कमर कसी .
पार्टी 25-30 सीटो पर मजबूत स्थिति में है एवम विधानसभा चुनावों में निर्णायक भूमिका में रहेगी .रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले ) एनडीए में गठबंधन में है एवम 2014 से ही मोदी सरकार को सभी राज्यों में समर्थन देकर मुख्य भूमिका में रही है. राजस्थान में भी पार्टी 25-30 सीटो पर गठबंधन चाहती है. इस मीटिंग की अध्यक्षता राज्य प्रभारी श्री नितिन शर्मा थे एवम मुख्य अतिथि के तौर पर पार्टी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री एवम वरिष्ठ सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता श्री बीके बर्वे मुंबई से थे , पार्टी की एक्जीक्यूटिव कमेटी में श्री राधामोहन सैनी को प्रदेश अध्यक्ष चुना गया , राज्य कार्यकारिणी को शीघ्र चुना जायेगा , रणनीतिक तौर पर पार्टी कार्य कर रही है, पार्टी के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी विमल श्रीवास्तव , संजीव गौर , विकास चौधरी , रोहिताश्व नवरिया इस मौके पर मौजूद थे , संचलन चेतन सिंह सोलंकी एवम डा नवरतन गुसाईवाल ने किया .मीडिया प्रभारी सत्यवीर धनखड़ , आजाद खान ने यह जानकारी दी.

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!