रिश्तेदारों ने युवक पर किया जानलेवा हमला, गंभीर घायल

उदयपुर, 4 अप्रैल : जिले के कुराबड़ थाना क्षेत्र के परमदा गांव में खेत पर काम कर रहे एक युवक पर उसके ही रिश्तेदारों ने जानलेवा हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस के अनुसार शंभूलाल राव पुत्र प्रताप राव निवासी परमदा कुराबड़ ने रिपोर्ट दी कि 2 अप्रैल की शाम करीब 6 बजे जब वह खेत पर काम कर रहा था, तभी पड़ोसी रिश्तेदार महावीर राव, गोविंद राव, गोपाल राव, सीताराव और भाग्यवती राव खेत में घुस आए। उन्होंने गाली-गलौज करते हुए तलवार, लोहे की रॉड और पत्थरों से उस पर हमला किया, जिससे सिर में गंभीर चोट आई और छह टांके आए। शरीर के अन्य हिस्सों में भी गंभीर चोटें पहुंचीं। जब उसका पुत्र रतन राव बचाने आया तो उसे भी जान से मारने की धमकी दी गई। जाते-जाते आरोपियों ने झूठे मुकदमे में फंसाने और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!