-उपलब्ध नहीं हो पायी पूर्ण पते सहित मतदाता सूची, प्रत्याशी परेशान-नहीं कर पा रहे जनसंपर्क
उदयपुर। ओसवाल सभा के आगामी चुनावों में समाज के वरिष्ठ जनों ने पहल करते हुए अध्यक्ष पद के तीनों प्रत्याशियों से समाज हित में बात करते हुए निर्विरोध चुनाव करवाने एवं समाज में जो विघटन हुआ हैं उसे समाप्त करने की कोशिश की और समाज के वरिष्ठ हर्ष मेहता को निर्विरोध अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव रखा, इस पर संजय भण्डारी ने सहमति जताते हुए समाज हित में त्याग एवं समर्पण की बात कही, किन्तु अध्यक्ष पद के दूसरे प्रत्याशी प्रकाश कोठारी ने उपरोक्त प्रस्ताव को सिरे से नकारते हुए चुनाव लड़ने की बात की।
इस पर मजबूरन हर्ष मेहता ने अध्यक्ष पद से अपना फार्म विड्रो कर लिया। आज भी जब कुछ प्रत्याशियों ने ओसवाल सभा में मतदाताओं के पूर्ण पते एवं मोबाइल नम्बर सहित मतदाता सूची के लिए संपर्क किया तो वो उन्हें उपलब्ध नहीं करवाई गई और चुनाव संयोजक सुरेन्द्र मेहता और मानक जारोली ने बताया कि ऐसी कोई प्रामाणिक सूची या मतदाताओं के बारे में पते व मोबाइल नम्बर सहित सूचनाएं उनके पास उपलब्ध नहीं है। ऐसे में प्रत्याशियों को 9500 से अधिक मतदाताओं से सम्पर्क करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं जबकि अब चुनावों में 10 दिन से भी कम का समय बचा हैं।
आज संजय भण्डारी ने अपने 50 ही प्रत्याशियों के साथ सुबह मंडी, बड़ा बाजार, मोती चोहट्टा,घंटाघर इत्यादि क्षेत्र और शाम को यूनिवर्सिटी क्षेत्र में प्रचार किया। आज उनके साथ प्रचार में अनामिका चैधरी, प्रशांत भण्डारी, कमलेश वया, अशोक दशरड़ा, रेणु जैन, अरविन्द जारोली, सुरेन्द्र जारोली, सोनू जारोली, अनिल मेहता, अंकुर मुर्डिया, सुधीर मेहता, राज कुमारी गन्ना, हेमन्त मेहता, ललित जैन, सतीश कच्छारा, सोनू नागौरर,भावना नागौरर, प्रशांत भंडारी, राकेश बया, कुलदीप मेहता, महेश बया, किरण नागौरी,रूपम नलवाया, राज कुमार मेहता इत्यादि बड़ी संख्या में प्रत्याशी एवं समाज के सदस्य उपस्थित थे।
वरिष्ठजनों की पहल को नकारते हुए प्रकाश कोठारी ने किया त्याग से इन्कार, हर्ष मेहता ने विड्रो किया फार्म
