पुरानी ढालों का परावर्तन प्रतियोगिता

उदयपुर, अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल द्वारा निर्देशित यह प्रतियोगिता साध्वी श्री डॉ परम प्रभा जी ठाणा 4 के सानिध्य में उदयपुर महिला मंडल द्वारा क्विज प्रतियोगिता के रूप में कराई गई। यह प्रतियोगिता आचार्य श्री जयाचार्य जी द्वारा लिखित पांच ढालों पर आधारित क्विज प्रतियोगिता थी ।इसमें जो 9 ग्रुप बनाए गए उन्हें इन्हीं ढालो के आधार पर नाम दिया गया।
तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्ष सीमा जी बाबेल ने सभी का स्वागत अपने शब्दों में किया।
आज की कार्यक्रम की रूपरेखा बनाने में मंडल संरक्षिका श्रीमती कंचन जी सोनी एवम उषा जी चौहान का पूर्ण सहयोग रहा नंबर मार्किंग श्रीमती रश्मि जी पगारिया ने करवाई। सभी बहनों ने बढ़-चढ़कर इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और करीब 70 बहनें इस कार्यक्रम में आई और कार्यक्रम को सफल बनाया। प्रतियोगिता में प्रथम भावी भावना ग्रुप कांता जी सिंघवी,प्रमिला जी तलेसरा, प्रियम जी बोहरा द्वितीय मुनिंद मोरा ग्रुप सुशील जी पोरवाल ,लीला जी पोरवाल,
 विमला जी पोरवाल तृतीय विघ्न हरण ग्रुप बसंत की कंटालिया, लाड जी कंटालिया, विजय लक्ष्मी जी नैनावटी और तीन ग्रुप को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
  इन सभी को तेरापंथ महिला मंडल की ओर से बहुत-बहुत साधुवाद । आए हुए सभी सदस्यों का आभार तेरापंथ महिला मंडल मंत्री ज्योति कच्छारा ने किया।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!