उदयपुर अतिथि संकाय संगठन की बैठक रविवार को विश्वविद्यालय गेस्टहाउस में आयोजित की गई, जिसमें अतिथि संकाय सदस्यों की विभिन्न समस्याओं पर विचार किया गया। संगठन की केंदीय एवं संघटक की कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया गया। मीडिया प्रभारी डॉ. राजेश यादव ने बताया कि केंदीय कार्यकारिणी में डॉ. मोहित नायक को अध्यक्ष, डॉ. प्रियंका चौधरी को उपाध्यक्ष, डॉ. एस. डी. वैष्णव को महासचिव, डॉ. कर्मराज वर्मा को वित्त सचिव, डॉ. आफरीन शब्बर को सचिव और डॉ. राजेश यादव को मीडिया प्रभारी के पद पर सर्वसम्मति से निर्वाचित किया गया और डॉ. रूपसिंह मीणा को संगठन का संरक्षक घोषित किया गया।
साथ ही कला महाविद्यालय में डॉ. तरुण पालीवाल अध्यक्ष, डॉ. चंद्रिका शर्मा महासचिव, वाणिज्य महाविद्यालय में डॉ. प्रियंका जैन अध्यक्ष, डॉ. ज्योति जैन महासचिव, विज्ञान महाविद्यालय में माधुरी औदिच्य अध्यक्ष, रिचा राजपुत को महासचिव पद पर सर्वसम्मति से निर्वाचित किया गया। इस बैठक में सभी संगठक महाविद्यालयों के अतिथि संकाय सदस्य उपस्थित रहे।
