राष्ट्रीय कवि संगम,उदयपुर के सदस्यों की बैठक आरटीडीसी होटल कजरी में संपन्न हुई। उदयपुर जिलाध्यक्ष डॉ. उपवन ‘उजाला’ ने संगठन के विस्तार पर जोर देते हुए कहा कि संगठन के मूल मन्त्र ‘राष्ट्र जागरण धर्म हमारा’ को मूर्त रूप देने के लिए अधिकाधिक युवा कवियों एवं लेखकों के साथ ही साहित्य में रूचि रखने वाले लोगों को भी संगठन से जोड़ना होगा। तभी हम समाज के विचारों को नये आयाम दे पाएंगे।
प्रदेश मंत्री आशा ओझा ने नवांकुर कवियों एवं लेखकों हेतु कार्यशाला आयोजन का प्रस्ताव रखा। महासचिव विजय मारु ने आगामी 27 अप्रेल को आयोजित होने वाले प्रांतीय अधिवेशन के बारे में जानकारी साझा की। बैठक में कोषाध्यक्ष मनीष श्रीमाली, वरिष्ठ कवि धर्मवीर सिंह देवल, डॉ सारांश मालोत, राम रतन डाड, प्रशांत जैन, चिन्मय भट्ट, बृजेश मिश्र आदि उपस्थित रहे।