उदयपुर। पुडुचेरी (पूर्व में पांडिचेरी) में आयोजित विश्व पर्यटन दिवस 2024 के अवसर पर होटल एसोसिएशन उदयपुर के उपाध्यक्ष, बीसीआई टूरिज्म चार्टर अध्यक्ष, और मेवाड़ क्षत्रिय महासभा संस्थान के संगठन सचिव यशवर्धन राणावत’ ने भाग लेकर उदयपुर,राजसथान एवं देश में पर्यटन को बढ़ाये जाने के उपयोगी सुझाव दिये।
बीसीआई संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया कि पुडुचेरी में आयोजित इस समारोह में देश के अनेक प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्ति के. सेवानिवृत्त आईएएस कैलाशनाथन, पुदुचेरी के उपराज्यपाल, मुख्यमंत्री एन. रंगासामी, पर्यटन और सार्वजनिक निर्माण मंत्री के. लक्ष्मीनारायणन,राज्यसभा सांसद एस. सेल्वगनापथी,पुदुचेरी सांसद वे. वैथिलिंगम,विधायक अनिबल केनेडी,मुख्य सचिव डॉ. शरथ चौहान,प्रमुख सचिव (पर्यटन) डॉ. जयंता कुमार रे, पर्यटन निदेशक के. मुरलीधरन मौजूद थे। पर्यटन दिवस का दिन बेहद सफल रहा, इन गणमान्य व्यक्तियों ने उदयपुर के लिए हमारे प्रयासों की सराहना की और भविष्य में जुड़े रहने की इच्छा व्यक्त की। दोनों शहरों के बीच पर्यटन से जुड़े कई मुद्दे समान हैं।
माधवानी और बीसीआई के अध्यक्ष विप्लव कुमार जैन ने राणावत के योगदान की सराहना की और इस बात पर जोर दिया कि इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में उनकी भागीदारी से बीसीआई व होटल एसोसिएशन की प्रतिष्ठा और बढ़ी एवं उदयपुर को राष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर महत्वपूर्णता हेतु और बल मिला है। उनकी भेंट व चर्चा से उदयपुर और पुदुचेरी के बीच सहयोग से विकास, नवाचार और दोनों शहरों के लिए अंतर्राष्ट्रीय पहचान के नए अवसर खुलेंगे।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में यशवर्धन राणावत ने होटल एसोसिएशन उदयपुर के लिए किए गए अपने उत्कृष्ट कार्यों के लिए सुर्खियां बटोरी हैं। इस यात्रा से होटल एसोसिएशन उदयपुर और बीसीआई पर्यटन के लिए पुदुचेरी की एसोसिएशनों के साथ नई साझेदारियों की संभावनाएँ यथार्थ में तब्दील हो गयीं ।
यशवर्धन राणावत की इस कार्यक्रम में विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में मौजूद थे। यह इस बात का प्रमाण है कि उन्होंने उदयपुर को एक वैश्विक पर्यटन गंतव्य के रूप में उभारने के लिए असाधारण कार्य किया है। उनका पर्यटन उद्योग के प्रति समर्पण और जुनून कई लोगों को प्रेरित कर रहा है, और इस प्रतिष्ठित पहचान के लिए उन्हें सम्मानित किया गया है।
राणावत ने होटल एसोसिएशन पुडुचेरी व रेस्टोरेंट एसोसिएशन पुद्दुचेरी से बात व चर्चा भी की व दोनों एसोसिएशन के अध्यक्षों ए.भास्करन व अब्दुल सुभानएवं सचिव आनंद को उदयपुर आने का न्योता दिया व भविष्य में होटल एसोसिएशन उदयपुर व बीसीआई टूरिज़्म के साथ साझा काम करने की प्रतिबद्धता जताई। इस पर दोनों पक्षों की आपसी सहमति बनी।
विश्व पयर्टन दिवस पर आयोजित समारोह में राणावत ने दिये उपयोगी सुझाव
