उदयपुर 24 जुलाई। एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण अभियान के हरियालों राजस्थान कार्यक्रम के तहत गिर्वा ब्लॉक के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बोरीकुआ (अमरपुरा) में आज 101 पौधे लगाकर कुल 2200 पौधे लगाने के लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में लगभग आधा सफर पूरा किया।
संस्था प्रधान मेगी मई दास के अनुसार विद्यालयी नामांकन के अनुरूप विभाग द्वारा विद्यालय को 2200 पौधे लगाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है।इसी क्रम में विगत एक पखवाड़े से विभिन्न चरणों में विद्यालय परिसर एवम राष्ट्रीय राजमार्ग के आस पास के क्षेत्रों में पौधे लगाए गए।
यह पौधे विद्यार्थियों एवम अभिभावकों को वितरित कर उनके घर के आस पास लगवाए गए।
इस अवसर बुधवार को हरियाली अमावस्या के मद्देनजर विद्यालयी छात्रों द्वारा शिक्षकों के संग एक जागरूकता रैली का भी आयोजन हुआ जिसमें बच्चे पौधो के साथ पर्यावरण संरक्षण संबंधी नारे लगाते नजर आए।
आज के इस कार्यक्रम में स्टाफ के प्रेमराज बैरवा, विपिन उपाध्याय,चित्रा व्यास, प्रियंका शक्तावत, विमला मीणा, प्रगति परमार आदि ने अपना योगदान किया।