उदयपुर 08 अगस्त / आयुर्वेद विभाग बड़गांव ब्लॉक औषधालय में शुक्रवार को रक्षाबंधन का पवित्र त्यौहार अधिनस्थ कर्मियों के साथ मनाया गया। नॉडल प्रभारी एवं आयोजक डॉ. विष्णु बंशिवाल ने बताया कि सभी कर्मियों ने एक दूसरे को रक्षासुत्र बंाध भाईचारे का संदेश दिया। अधीनस्थ कार्य आयुर्वेद नर्स प्रेमलता, मुख्यमंत्री संबल योजना में कार्यरत भावना डांगी, आशा बहने मोहिनी डांगी, कंचन सेन, सुनीता पालीवाल, कमला डांगी, कृष्णा डांगी सहित सभी बहनों को मिठाई एवं गिफ्ट दिये गये।
अधिनस्थ कर्मियों के साथ मनाया रक्षाबंधन का त्यौहार
