रख्यावल के नारायण डांगी का ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी वेस्ट जोन हॉकी पुरुष प्रतियोगिता में चयन

फतहनगर। मावली तहसील के रख्यावल के गांव में हर्ष और गर्व का माहौल है, क्योंकि गांव के बेटे ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। ऐश्वर्या कॉलेज ऑफ एजुकेशन संस्थान उदयपुर के छात्र नारायण लाल डांगी उर्फ गणपत डांगी को ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी वेस्ट जोन हॉकी पुरुष प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया है। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 12 जनवरी 2026 से 17 जनवरी 2026 तक एल. एन. सी. टी. यूनिवर्सिटी भोपाल, मध्यप्रदेश में आयोजित की जाएगी। रख्यावल के पूर्व नेशनल हॉकी खिलाड़ी जगपाल सिंह बगावत ने इस अवसर पर बताया कि पूरे गांव में गर्व और खुशी का वातावरण है। उन्होंने कहा कि इस युवा खिलाडी ने पूरे गांव को गौरवान्वित किया है और इनकी उपलब्धि प्रेरणा का स्रोत बन रही है। उन्होंने नारायण डांगी को बधाई देते हुए उनके अच्छे प्रदर्शन और प्रतियोगिता में विजयी होने की शुभकामनाएं दी।
प्रतियोगिता में चयनित नारायण डांगी 9 जनवरी को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भोपाल के लिए रवाना होंगे। इस कदम से न केवल उनकी व्यक्तिगत प्रतिभा का सम्मान हुआ है, बल्कि यह पूरे रख्यावल गांव के लिए गर्व का क्षण भी है। इस उपलब्धि से यह स्पष्ट होता है कि खेलों में युवाओं की भागीदारी और सफलता लगातार बढ़ रही है, जो देश के खेल विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। इस ऐतिहासिक चयन ने न केवल खिलाडी के परिवार और शिक्षकों को उत्साहित किया है, बल्कि पूरे समुदाय में खेलों के प्रति जागरूकता और उत्साह को भी बढ़ाया है। नारायण डांगी की मेहनत और समर्पण ने साबित किया है कि उचित प्रशिक्षण और संघर्ष से कोई भी युवा राष्ट्रीय स्तर पर चमक सकता है। इससे पूर्व भी रख्यावल गांव की 5 बालिकायें रविना, योगिता, बेनकी , साक्षी और संगीता ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी वेस्ट जोन हॉकी महिला प्रतियोगिता पुणे में भाग ले चुकी हैं।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!