खेरवाड़ा, आदिवासी संघ द्वारा खैरवाड़ा कस्बे के बीच ऐलिवेटेड ब्रिज का कार्य प्रारम्भ नहीं करने पर रोष जताते हुए उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। संध के प्रदेश अध्यक्ष भूपतसिंह भगोरा, प्रदेश महासचिव धूलेश्वर कलासुआ प्रदेश सचिव कुलदीप भीणा, सम्मागीय अध्यक्ष नाथू लाल मीणा, तहसील अध्यक्ष जीवराज पान्डोर तथा अन्य कार्य कताओं ने नितिन गडकरी केन्द्र सड़क परिवहन एवं राज मार्ग मंत्री के नाम दिए ज्ञापन में बताया कि राष्ट्रीय राज मार्ग संख्या 48 पर खेरवाड़ा कस्बे में स्वीकृत ऐलीवेटेड ब्रिज का निर्माण कार्य प्रारम्भ नही करने पर रोष जताते हुए बजट स्वीकृत होने तथा मुआवजा राशि का भुगतान किए जाने के बावजूद भी कार्य प्रारम्भ नही किया जा रहा है। ज्ञापन में आग्रह किया गया है कि इस प्रकरण में इच्छित एवं शीघ्र कार्यवाही कराकर कार्य प्रारम्भ करावें ताकि आये दिन दुर्धटना में जान गवाने वालो की सुरक्षा हो सके।
राजस्थान आदिवासी संघ ने एलिवेटेड ब्रिज निर्माण हेतु दिया एसडीएम को ज्ञापन
